पारीक हत्यांड से पुलिस ने उठाया पर्दा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 11:45 PM (IST)

भीलवाड़ा । गणेश विसर्जन के बाद हुए बजरंग दल के विशाल पारीक हत्याकांड का गुरुवार रात पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इनमे एक आरोपी पूर्व में भी एक अन्य हत्या में लिप्त रह चुका है। खुलासे के बाद पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है।
अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल ने विशाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि 15 सितंबर को कावाखेड़ा निवासी विशाल पारीक अपने दो दोस्तों के साथ गणपति विसर्जन में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। नगर परिषद के सामने अज्ञात लोगों विशाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद से ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस हत्या का राजफाश करने में जुटी हुई थी। 9 दिन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने कत्ल का राजफाश करते हुए करजालिया हाल हुसैन कॉलोनी निवासी आसिफ हुसैन पठान, ताहिर हुसैन उफऱ् टिंकू हुसैन, मोमिन मोहल्ला सांगानेर निवासी साजिद हुसैन अंसारी व खटीक मोहल्ला सांगानेर निवासी आसिफ मेवाती को गिरफ्तार कर लिया ।अब तक की पूछताछ में आरोपियों व विशाल के बीच मामूली कहासुनी की बात सामने आई है । पुलिस गहराई में जाने का प्रयास कर रही है।