कलश यात्रा में झलकी श्रद्धा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 11:37 PM (IST)

जयपुर। श्री श्याम युवा मंडल समिति की ओर से शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा शास्त्री नगर स्थित बिल्वेश्वर महादेव मन्दिर से गढ़ गणेश मन्दिर के महन्त प्रदीपजी औदिच्य एवं घाट के बालाजी के महन्त सुदर्शनाचार्यं महाराज एवं उप महापौर मनोज भारद्बाज ने विधिवत् पूजा-अर्चना एवं आरती कर रवाना की । शोभायात्रा में 251 महिला कलश लेकर चल रही थी। मडंल के 20वां वार्षिकोत्सव के तहत कलश यात्रा निकाली गई।
कलश शोभायात्रा में विशेष श्रृंगारित रथ में श्री श्याम प्रभु, भगवान गणपति एवं हनुमानजी महाराज की चित्रमय झांकी पावन अखंड ज्योत के साथ विराजित थी । बैंड, शाही बग्गी, लवाजमा एवं विशाल ध्वजाओं के साथ महिलाएं पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए चल रही थी। यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई राष्ट्रपति मैदान पहुंचेगी। गलता पीठाधीश्वर अवधेशजी महाराज ने कलशों की आरती उतारी । समिति के संरक्षक सुरेश पाटोदिया ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रपति मैदान परिसर में श्री श्याम प्रभु की विधिवत् पूजा अर्चना, छप्पन भोग एवं खाटूधाम से लाई गई पावन अखंड ज्योत के प्रज्जवलन के साथ सायंकाल 7 बजे से भजनामृत गंगा का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु श्रृंगारित होकर राष्ट्रपति मैदान में विराजमान होंगे। इस अवसर पर गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, शुक्र सम्प्रदायाचार्य अलबेलीशरण, गोपालदास महाराज, महन्त काले हनुमान, महामंडलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, महामण्डलेश्वर पुरुषोत्तम का सानिध्य रहेगा।