मुख्यालय के कई इलाकों में हुआ ब्लैक आउट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 11:02 PM (IST)

झुंझुनूं । शहर में कल आई तूफानी बारिश का असर शुनिवार तक रहेगा। शहर के कई इलाकों में इस बारिश ने दो दिन का अघोषित ब्लैक आउट कर दिया है। झुंझुनूं शहर के कई इलाकों कल शाम से अंधेरे में डूबे हुए हरै और बिजली निगम के अधिकारियों का साफ कहना है कि कई इलाकों में यह हाल कल तक बना रहेगा। परेशान लोग जब अपनी शिकायत लेकर निगम के शिकायत केंद्र पहुंचे तो वहां अधिकारी भी नहीं मिले, समाधान भी नहीं मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मांग कर रहे कुछ युवकों पर थप्पड़ जरूर बरसा दिए। जानकारी के मुताबिक एक दिन से भी अधिक वक्त गुजरने के बाद जब समस्या समाधान नहीं हुआ तो शहर के करीब 10 वार्डों के सैंकड़ों युवा, बुजूर्ग, महिलाएं शहर के गांधी चौक स्थित डिस्कॉम के शिकायत केंद्र पहुंचे। जहां पर घंटों बाद भी उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं आया तो पुलिस पहुंची और उन्होंने दो-तीन युवकों पर थप्पड़ मारे और उन्हें बैठाकर अपने साथ ले गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ना तो फोन पर संतोषप्रद जवाब दिया जा रहा है और ना ही समस्या का समाधान किया जा रहा है। घंटों बाद जब बिजली विभाग के एईएन पहुंचे तो उन्होंने भी टका सा जवाब दिया कि कल शाम तक बिजली आपूर्ति पूरे शहर की सही हो सकेगी। लेकिन इस जवाब ने मौके पर मौजूद लोगों को हिला दिया। क्योंकि दो दिन बिना बिजली के निकालना हर किसी के लिए मुश्किल है। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर की बिजली आपूर्ति का सही कराने के लिए बिसाऊ और बगड़ से अतिरिक्त टीमें बुलाई गई हैं। मौके पर एक महिला नर्स भी थी। जिन्होंने बताया कि सिटी डिस्पेंसरी में लाइट नहीं होने और गर्मी के कारण आज दो से तीन मरीज बेहोश हो गए।