मिर्च डाल कर लूट करने वाले गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 9:12 PM (IST)

करनाल। पुलिस ने नीलोखेड़ी के गांव भुखापुरी के नजदीक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से हुई लूट की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को काबू कर लूट की दो लाख पांच हजार रुपये की राशि बरामद कर ली है। लूट की इस वारदात में फाईनेंस कम्पनी का फील्ड आफिसर संलिप्त था। तीनों आरोपी जसबीर सिंह व राममेहर कुरूक्षेत्र के पेहवा के रहने वाले है, जिन्होंने कम्पनी के फील्ड आफिसर राजेश कुमार के साथ मिलकर कर वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि 20 सितम्बर को उस वक्त लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था जब आशीर्वाद माइक्रो फाईनेंस के कर्मचारी बैंक में दो लाख अठारह हजार रुपये जमा करवाने के लिए कुरूक्षेत्र जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही दो बाईक सवारों ने कम्पनी के कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। फिलहाल तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं और पुलिस तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि लूट की बाकी बची रकम व अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।