सपा सरकार का चुनावी उपहार, प्रदेश को देगी 25 मोबाइल फॉरेंसिक वैन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 8:25 PM (IST)

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को भयमुक्त समाज देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रदेश सरकार 25 जनपदों की पुलिस को मोबइल फॉरेंसिक वैन देने जा रही है। हालांकि पहले भी कुछ जनपदों को यह वैन दी जा चुकी है। इनमें आगरा समेत आठ जिलों को पिछले साल 18 मार्च को ये मिल चुकी हैं। अब 25 सितंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से 25 वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वैन में फोरेंसिक एडवांस किट होगी। इसके अलावा फोरेंसिक फोटोग्राफर तैनात किए गए हैं, जो क्राइम सीन के फोटो तैयार करेंगे। किट में रक्त के नमूने, फिंगर प्रिंट, डीएनए सैंपल किट होगी। वैन के लिए फील्ड यूनिट के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके सुपरविजन के लिए आगरा, लखनऊ और वाराणसी फॉरेंसिक साइंस लैब से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इन वैन की खरीद पर लगभग पौने तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। आगरा लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. एके मित्तल ने बताया कि लखनऊ में मुख्यमंत्री वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन जनपदों में घटना होने पर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाना आसान होगा। आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, इलाहबाद, वाराणसी और मेरठ जनपद को पहले ही वैन मिल चुकी है। इनकी वैन को अब फोरेंसिक एडवांस किट दी जाएगी। लखनऊ को एक और वैन दी जा रही है। इस बार मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, फैजाबाद, झांसी, बस्ती, गोंडा, आजमगढ़, मिर्जापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बांदा, गौतमबुद्धनगर, संत कबीरनगर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, इटावा, कन्नौज, गाजीपुर, रामपुर, बहराइच, जौनपुर, बदायूं और फतेहपुर को यह वैन दी जाएंगी।