चीन की दीवार के टूटे हिस्से की जांच

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 8:30 PM (IST)

बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन में स्थित ग्रेट वॉल (चीन की महान दीवार) का एक क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच शुरू होगी। राज्य के सांस्कृतिक विरासत प्रहरी ने गुरूवार को कहा कि जांचकर्ता रिपोर्टो को सत्यापित करते हुए जांच शुरू कर देंगे।

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कल्चरल हेरीटेज (एसएसीएच) ने एक बयान में कहा कि वह सार्वजनिक रूप से जांच के परिणामों का खुलासा करेंगे और अगर समस्या मौजूद होगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा जाएगा।

गौरतलब है कि इंटरनेट पर व्यापार रूप से साझा हो रही एक ऑनलाइन पोस्ट में दावा किया गया है कि लियाओनिंग प्रांत के सुइझोंग काउंटी में स्थित चीन की महान दीवार का अनुभाग पर्यटन के लिए खोला नहीं गया, क्योंकि वह क्षतिग्रस्त हो चुका है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)