पेयजल का नया कनेक्शन लेने वालों को राहत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 7:46 PM (IST)

जयपुर। पेयजल का नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर। जलदाय विभाग ने नए पेयजल कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कनेक्शन के साथ लगने वाले शपथ पत्र और करार पत्र की अनिर्वायता समाप्त कर दी है। साथ ही कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को भी सरल बनाते हुए सिर्फ एक दस्तावेज पर कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। शासन सचिव के आदेशानुसार अब उपभोक्ता को नए कनेक्शन पर 500 रुपए का शपथ पत्र और 50 रुपए का करार पत्र का खर्चा नहीं करना पडे़गा। आदेशानुसार नए कनेक्शन में दस्तावेजों की संख्या को भी कम करते हुए केवल मकान मालिक होने पर स्वामित्व प्रमाण पत्र और किराएदार होने पर किराएनामे की फोटो कॉपी लगाकर आवेदन किया जा सकेगा। यह आदेश प्रशासनिक सुधार विभाग के नवंबर, 2014 के आदेश की अनुपालना में दिया गया है। मुख्य अभियंता (मुख्यालय) सीएम चौहान ने बताया कि अब नए कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और सहज बनाते हुए विभाग की वेबसाइट www.rajwater.gov.in से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आवेदन के चार कार्य दिवसों में सहायक अभियंता द्वारा कनेक्शन की फिजिबिलिटी की जांच की जाएगी। कनेक्शन फिजिबल होने पर आगामी तीन कार्य दिवसों में कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब नए नए कनेक्शन के लिए किसी प्लम्बर सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। नए कनेक्शन पर उपभोक्ता किसी भी प्लंबर द्वारा सर्विस लाइन का कार्य करवा सकेगा।