शहीदों की शहादत मांग रही इंसाफ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 7:37 PM (IST)

भीलवाड़ा। जम्मू कश्मीर के उरी में सेना पर हुए हमले का जवाब पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसी हरकत कोई और ना कर सकें। उनसे अब तक जो नरमी से बात की जा रही थी अब उस नरमी की जरूरत नहीं रही है। वर्तमान में हर हिन्दुस्तानी देश के साथ है और शहीदों की शहादत मांग रहा है। यह बात भीलवाड़ा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड के संस्थापक मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कही। किछौछवी भीलवाड़ा एक दिवसीय प्रवास के लिए आये थे।
उन्होने कहा कि आज गौ रक्षा करनी है तो सबसे पहले गायो ंके आयात और निर्यात को बन्द कर देना चाहिए। इसके लिए हम स्वंय आन्दोलन करेंगें ताकि गौ हत्या को बन्द करवाया जा सकें। उरी हमले में मुस्लीम समाज की चुप्पी के सवाल पर उन्होने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। अब बचे 30 प्रतिशत में जो मुस्लिम की संख्या शहरो में है उन्हे रोजी-रोटी कमाने से ही वक्त नहीं मिल पाता है और उन्हे इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण वो अपनी आवाज नहीं उठा पाते है। यदी उन्हे इस बारे में पुछा जाये तो उनका भी यही जवाब होगा जो आज मेरा है। किछौछवी ने देश में फैल रही अंशाति के बारे में युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि जो कोई भी उन्हे ऐसे काम के लिए भडकाये या उकसाये उन्हे तुरन्त थाने में ले जाये। ऐसे लोगों की जगह ना आपके मौहल्ले में है और ना ही इस देश में।