मौसमी बीमारियों की रोकथाम में नही होगी लापरवाही बर्दाश्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 7:02 PM (IST)

टोंक। जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं आगामी दो माह तक मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए हमें पूरी तरह से मुस्तैद रहने की आवश्यकता हैं। जहां जहां जो भी आवश्यकता हो वह वह पूरी तरह से व्यवस्था मुक्कमल करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो उसे कदापि माफ नही किया जाएगा ।
शर्मा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि चिकित्सा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों पर पूरी तरह से निगरानी रखे तथा जहां कहीं भी मौसमी बीमारियों का प्रकोप हो तो वे तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करे। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जहां जहां गंदा पानी एकत्रित होता हैं वहां वहां गम्बूशियां मछली एवं एमएलओं डलवाना सुनिश्चित करे ताकि मच्छर जनित बीमारियों पर रोक लग सके। साथ ही सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में औषधी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी दो माह तक मौसमी बीमारियों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य कर रोकथाम के पुख्ता बंदोबस्त करे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।