गरीब बच्चे बने इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैच का गवाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 6:46 PM (IST)

कानपुर। ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे 500वें टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह तो है लेकिन इस बार ग्रामीण अंचलों के सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को भी मैदान में क्रिकेट देखने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और शिक्षा विभाग की पहल से गरीब बच्चों का भी सपना साकार हुआ।

बदन पर खाकी ड्रेस और चेहरे पर खुशी लिए यह बच्चे कानपुर के सुदूर ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं जिन्हें शायद अपने घर में खुद की टीवी में मैच देखना भी नसीब नहीं हो पाता हो, लेकिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और शिक्षा विभाग की पहल से यह बच्चे ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों को खेलता हुआ देखकर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। अपनी बात को भले ही ये सही से बयां न कर पा रहे हों लेकिन इनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है ।

देश के क्रिकेट इतिहास के पन्नो में दर्ज होने वाले इस 500वें टेस्ट मैच के गवाह हजारों की संख्या में आये सरकारी स्कूल के बच्चे भी बने। शिक्षकों की बात मानी जाए तो यह एक अच्छी पहल है। इससे इन बच्चों में छोटे बड़े अमीर गरीब की भावनाएं समाप्त होगी और खेल की में रूचि बढ़ेगी ।

वैसे तो कानपुर में अब तक बहुत मैच हुए। ग्रीनपार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीसरा टेस्ट मैच है । एक मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा मैच ड्रा हुआ था लेकिन इन गरीब बच्चों के लिए यह पहला मैच था जिसमें इन्हें खिलाड़ियों को सामने से देखने का मौका मिला।