बच्चों के साथ श्री रामलीला जरूर देखनी चाहिये

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 6:52 PM (IST)

बठिंडा । श्री राम चन्द्र कला केन्द्र अग्रवाल क्लोनी बठिंडा द्वारा खेली जा रही श्री राम लीला के पहली रात के कार्यक्रम का उदघाटन उद्योगपति पवन सिंगला ने किया। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला के आयोजन से हमारे बच्चों को भगवान श्री राम व श्री रामायण के बारे में इतिहास की जानकारी मिलती है। पवन सिंगला ने कहा कि हमें हमारे बच्चों के साथ श्री राम लीला जरूर देखनी चाहिये। बीती पहली रात श्रवण का माता-पिता के प्रति प्रेम दिखाया गया। वहां उपस्थित श्रद्धालुयों ने तालियां बजा कर श्रवण की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर श्री राम कला केन्द्र के अध्यक्ष डा.प्रवीण कुमार गर्ग, चेयरमैन केशव मित्तल, सरप्रस्त सत पाल गर्ग, खजानची चक्रवर्ति गोयल , प्रोडयूसर विक्की शिवान, निदेशक अमित कुमार व अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।