प्रगति रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 6:38 PM (IST)

करौली। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम मे तहत शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार जैन ने हरि झंडी दिखाकर कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र से प्रगति रथ को रवाना किया।
एसीपी रोहिताष कुमार मीना ने बताया कि यह प्रगति रथ करौली जिले में 17 दिन तक प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल इण्डिया के लक्ष्य व सरकारी योजनाओं के बारे में गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार ई-गवर्नेन्स के माध्यम से आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस रथ में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटक के माध्यम से दी जाएगी जिसमें नुक्कड नाटक के कलाकार राज मेहरा, कौशल डागुर, नन्द किशोर शर्मा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।