शराब पार्टी कर रहे सरपंच पति व जांच टीम ने खास खबर डॉट काम के संवाददाता से की बदसलूकी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 6:37 PM (IST)

बांसवाड़ा। जिले की सेवना ग्राम पंचायत में गुरुवार दोपहर फर्जी पट्टा आवंटन मामले की जांच के लिए पहुंची टीम के सदस्यों और सरपंच पति ने खास खबर डॉट काम के संवाददाता से बदसलूकी कर मारपीट का प्रयास किया। संवाददाता राजेश सोनी उनकी शराब पार्टी का कवरेज करने माही डेम गया था कि टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में राजेश सोनी ने सरपंच पति सहित जांच टीम के सदस्यों के खिलाफ भुंगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार फर्जी पट्टा आवंटन की जांच के लिए गुरुवार को जयपुर से आई एक टीम सरपंच के पति के साथ प्रकरणों की जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां लोगों ने टीम की कार्रवाई का विरोध किया। भारी विरोध होता देख टीम औपचारिकता कर लौट गई।

जांच टीम के सदस्य और सरपंच पति वहां से माही डेम पहुंच गए। डेम पर घूमने के बाद सभी सर्किट हाउस पहुंचे और शराब पार्टी की। शराब पार्टी की सूचना पर संवाददाता राजेश सोनी मौके पर पहुंचे और पार्टी के दौरान फोटो खींचने लगे। इस दौरान टीम के सदस्यों की नजर राजेश पर पड़ गई और उन्हें पकड़ लिया। उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट का प्रयास किया।

राजेश किसी तरह उनसे बचकर अपने साथी के साथ वहां से भाग निकले। बाद में पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। इस संबंध में भुंगड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सरपंच पति और जांच टीम के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।