समस्याओं की जड मे जाकर अधिकारी करे उनका समाधान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 6:29 PM (IST)

करौली। जिले के प्रभारी सचिव निदेशक राजेश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं की जड में जाकर उनका समाधान करें तब ही योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि आम नागरिकों को प्रतिमाह नियमित खाद्य सामग्री मिले उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में अधिकतर से मैन्युअल से खाद्य सामग्री ले रहे हैं उनमें जाकर सर्वे करें और उन्हें पोस मषीन के माध्यम से सामग्री लेने के लिए जाग्रत करें। यादव शुक्रवार को करौली कलक्टे्रट सभागार में विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, पेयजल, चिकित्सा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, कृषि, महानरेगा, सिंचाई, नगरपरिषद, पशुपालन, आयुर्वेद, आईसीडीएस आदि विभागों की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्युत एवं जलदाय विभाग द्वारा मण्डावरा में तीन साल से ट्यूब वैल लगा दिया है और विद्युत कनेक्षन नहीं होने के कारण पेयजल का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साढे तीन लाख रूपये में ट्यूब वैल खोदकर डेढ से दो लाख रूपये व्यय कर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया लेकिन 6 से 7 खम्भे नहीं लगने के कारण इस राशि का उपयोग नहीं होने पर शीघ्र इसके समाधान करने के निर्देष दिए जिससे मण्डावरा ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके। माडा योजना के तहत बनाएं गए छात्रावासों में विद्युत कनेक्षन के साथ-साथ सोलर पावर भी लगवाएं जिससे कि विद्युत खर्च में कमी आए इसके लिए सीएफएल एवं एलईडी बल्वों का भी उपयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार जैन, नगर परिषद के आयुक्त भोमाराम सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामरुप मीना, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।