जिला अंधता एवं नियंत्रण समिति की बैठक संपनं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 5:50 PM (IST)

सवाई माधोपुर। जिला अंधता एवं नियंत्रण समिति की बैठक जिला कलेक्टर केसी वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में समिति द्वारा अंधता निवारण के आयोजित होने वाले शिविरों एवं एनजीओ द्वारा किए जाने वाले केम्पों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर वर्मा ने एनजीओ को आपरेशन थियेटर उपलब्ध करवाने के संबंध में नई गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्लूकोमा के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। बैठक में सीएमएचओ डा उमेश शर्मा, एडीशनल सीएमएचओ सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा की समीक्षा:- बैठक में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर वर्मा ने जिले के जिन अस्पतालों में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध है, उनके नाम अधिक से अधिक डिस्प्ले किए जाएं। जिससे लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य मार्गदर्शकों से भी चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए लाभांवितों के संबंध में जानकारी ली तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ मिले, इस पर जोर दिया।