फिल्म पद्मावती का विरोध, गुजरात और राजस्थान में होगा विरोध

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 5:37 PM (IST)

उदयपुर। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को लेकर बनाई जा रही फिल्म पद्मावती अपनी शूटिंग से पहले ही कई तरह के विवादों में घिर गई है। पद्मिनी के किरदार को तोड़मरोड़ के पेश करने के आरोप भी इस फिल्म पर लग रहे हैं। साथ ही इतिहास को बदनाम करने की कोशिश भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में सामने आ रही है। इन सभी कारणों को लेकर राजपूत करणी सेना ने राजस्थान में और पाटीदार नवनिर्माण सेना के प्रमुख हार्दिक पटेल ने गुजरात में शूटिंग रोकने की धमकी दी है।

अपनी सैकड़ों दासियों के साथ जौहर कर आत्मसम्मान बचाने वाली रानी पद्मिनी को लेकर संजय लीला भंसाली एक फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्माण से पहले ही राजस्थान और गुजरात में इसका विरोध शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि विरोध को देखते हुए संजय लीला भंसाली ने शूटिंग के लिए चित्तौडग़ढ़ किले का एक सेट मुंबई में तैयार करवाया है, लेकिन करणी सेना ने फिल्म के कंटेन्ट को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में श्री करनी सेना के पदाधिकारियों ने इस फिल्म को लेकर हार्दिक पटेल से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा था। इस पर हार्दिक पटेल ने फिल्म के निदेशक संजय लीला भंसाली को पत्र लिखकर चेतवानी देते हुए कहा कि फिल्म के तथ्यों को सही किया जाए। हार्दिक ने पत्र में कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से करोड़ों लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंचेगी, जिससे देश का लॉ एंड आर्डर बिगड सकता है। हार्दिक ने साफ किया की फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो रही है, जो गलत है। ऐसे में अगर इन तथ्यों के साथ ये फिल्म रिलीज होती है तो पटेल नव निर्माण सेना द्वारा इसका विरोध कर सिनेमा हाल में चलाने नहीं दिया जाएगा। हार्दिक पटेल का कहना है कि रानी पद्मिनी का नाम राजस्थान के इतिहास में आदर के साथ लिया जाता है और उन्होंने चित्तौडग़ढ़ के आत्मसम्मान के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी।

इतिहास बताता हैं कि जब अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौडग़ढ़ पर हमला किया तो उन्होंने 1600 अन्य रानियों के साथ जलते कुंड में कूद कर जौहर कर लिया था। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग पहले चित्तौडग़ढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर होनी थी, लेकिन करनी सेना के विरोध के बाद चित्तौडग़ढ़ के किले का पूरा सेटअप मुंबई में बनाया गया। इस मामले में राजपूत करनी सेना के पदाधिकारियों का कहना है की संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में रानी पद्मिनी को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाया है, जो रानी पद्मिनी के आत्म सम्मान को खंडित करने के साथ ही इतिहास को शर्मसार करने जैसा है। करणी सेना के संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने समाज के लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से इस फिल्म को राजस्थान में नहीं दिखाने दिया जाएगा। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग के लिए संजय लीला भंसाली ने मुंबई में सेट बनाकर पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन इसके रिलीज होने के समय एक बार फिर राजस्थान और गुजरात में स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है।