एंबुलेंस कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 1:25 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी महासंघ ने अपनी सत्रह सूत्री मांगों के ज्योतिनगर में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारी महासंघ ने इन्ट्रीगेटेड एंबुलेंस सेवा को ठेकाप्रथा से मुक्त करने की मांग की है। साथ ही एंबुलेंस कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने की मांग भी की है। इसके अलावा उन्होंने एंबुलेंस प्रोजेक्ट पर एक आरएएस स्तर के सरकारी अधिकारी को रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है। जिससे की कर्मचारी अपनी समस्याएं उक्त अधिकारी के सामने रख सकें। वहीं महासंघ ने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की है। साथ ही एंबुलेंस कर्मचारियों ने इस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई की एसीबी जांच कराने की मांग की गई है।