डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम व नियंत्रण पर की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 1:21 PM (IST)

भरतपुर। जिले में फैल रही डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समीक्षा बैठक जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. जैन, सीएमएचओ डॉ. गोपाल शर्मा, डॉ. मनीष चौधरी, नगर निगम आयुक्त एल.के. बालोत सहित अनेक चिकिसा अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलक्टर ने प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सकों द्वारा मरीजों से अधिक फीस लेने, डायग्नोस्टिक संचालकों द्वारा सही जांच नहीं करने, अधिक पैसे लेने के सम्बंध में प्रयोगशालाओं की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक होने पर आउटडोर समय से अधिक समय तक भी अस्पताल चला कर मरीजों को देखने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए।