इंडो-इजराइल फ्रेंडशिप फॉर्म कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली। इंडो-इजराइल फ्रेंडशिप फॉर्म कार्यक्रम का आयोजन आज किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे से की जाएगी। गौरतलब है कि विश्व शांति इंडो इजराइल फ्रेंडशिप कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल होंगे। इसके अलावा इंद्रेश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


गौरतलब है कि भारत और इजराइल ने मिलकर एक मिसाइल बनाई है जिसका हाल ही में सफल परिक्षण किया गया है। यह मिसाइल 100 किमी तक दुश्मन के एयरक्राफ्ट को टारगेट कर सकती है और 70 किमी तक दुश्मन के एयरक्रॉफ्ट को नेस्तोनाबूद करने की क्षमता रखती है।