पाक ने बदला रूख, इस्लामाबाद में उड़ते दिखे लड़ाकू विमान F-16

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 11:42 AM (IST)

इस्लामाबाद। उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। वहीं पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया कि उन्होंने इस्लामाबाद में एफ-16 विमान उड़ते देखा है। ये विमान रोशनी के गोले फेंक रहे थे और इनसे तेज आवाजे आ रही थी। पत्रकार ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर ट्वीट की है। ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान हमले की पूरी तैयारी कर रहा है।

अभी कुछ दिन पहले ही उरी में आतंकी हमले हुए थे। जिसकी वजह से संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाकिस्तान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यहां तक की अमेरिकी संसद में पाकिस्तान को आतंकी समर्थक देश घोषित करने के लिए एक बिल भी पेश हुआ। पाक पीएम नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी को लीडर बताया था। भारत ने उरी हमले के बाद कहा था कि इस हमले का वह सही समय पर जवाब देगा।

पत्रकार हामिद मरी ने बताया कि हमने जब पाक सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया, तो पता चला कि रात के समय युद्ध अभ्यास किया जा रहा है। अधिकारियों ने बेफिक्र रहने की बात की और इसे रूटीन एक्सरसाइज बताया।