इस्लामाबाद पर उडे F-16 विमान,दहशत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016, 08:04 AM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब रात को पाकिस्तान के आसमान में लडाकू विमान उडते हुए देखे गए। लडाकू विमानों को रात में उडता देखकर वहां की जनता में दहशत का माहौल हो गया। दरअसल पाक में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर लडाकू विमान एफ 16 उडान भर रहे थे। ये विमान इस्लामाबाद के रिहायशी इलाके के ऊपर उडान भर रहे थे। पाक के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी।


मीर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि लडाकू विमानों के अचानक उडान भरने से लोग दहशत में आ गए। जिस समय लडाकू विमान उडान भर रहे थे, पाकिस्तान में शादियां चल रही थी। लडाकू विमानों को देखकर लोग बाहर निकलकर सडक पर आ गए। मीर का कहना है कि युद्ध की आशंका को देखते हुए यह एक अभ्यास हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमानों ने तीन-चार चक्कर लगाए।


लडाकू विमानों के दिखाई देने के बाद पेशावर से इस्लामाबाद का पेशावर- हाईवे मोटरवे भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर 18 सितंबर को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के पक्के सबूत भारत के पास है। भारत इस मामले में पाक को घेरने और उस पर कार्यवाही करने का विचार कर रहा है। इसके बाद से ही दोनों देशों में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात बनते देखे जा रहे हैं।