सभी को मिले सरकार की योजनाओं का लाभ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 10:08 PM (IST)

सिरोही। कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाओं से वंचित नहीं हो, ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

उन्होंने समीक्षा करते हुए जिले में खोले गए 81 अन्नपूर्णा भंडारों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत खोले जाएं। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भंडारों में मिलने वाली खाद्य वस्तुओं व अन्य वस्तुओं की समय-समय पर जांच करें तथा ब्रिकी पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा कोष के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण की भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, प्रवर्तन अधिकारी ओ.सी. हर्ष, विनोद परमार इत्यादी मौजूद थे।