शहीद निंबसिंह की पत्नी को सौंपा 20 लाख का चैक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 9:52 PM (IST)

राजसमंद। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशानुसार जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के कैम्प पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद राजसमंद जिले के जवान निंबसिंह की पत्नी को विशेष पैकेज के तहत गुरुवार को मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन तथा स्थानीय विधायक हरिसिंह रावत ने 20 लाख रुपए का चेक सौंपा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहीद की पत्नी को 900 रुपए प्रतिमाह पेंशन भी दी जाएगी।

भीम उपखंड के राजवा ग्राम में गुरुवार को 20 लाख रुपए का चेक सौंपने के साथ ही राजस्थान रोडवेज की तरफ से रोडवेज बस पास की सुविधा मुहैया करवाई। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से थ्री फेस कृषि कनेक्शन निशुल्क देने की भी घोषणा की गई। ग्रामीणों की सहमति से शहीद के पुत्र के बालिग होने तक के लिए नौकरी आरक्षित रखने का भी निर्णय लिया गया। इसी के साथ पर्यावरण विकास संस्था तथा आर.के.मार्बल की तरफ से 5-5 लाख रुपए के चेक भी सौंपे गए तथा मिराज समूह एवं जेके टायर की तरफ से भी 5-5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई।

भीम विधायक ने शहीद की बेटियों को गोद लिया

मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं भीम विधायक हरिसिंह रावत ने शहीद की चारों बेटियों को गोद लिया। उन्होंने कहा कि इन चारों की शादी होने तक की सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन वे करेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद निंबसिंह ने एक अमिट छाप छोड़ी है। शहीद के पिता ने भी द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लिया था। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान भीम, सैनिक कल्याण अधिकारी गुमान सिंह, तहसीलदार भीम सहित जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।