सुखबीर बादल ने दिए प्रिंसिपल सेकेट्री हेल्थ को कारवाई के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 8:32 PM (IST)

मोहाली। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-69 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उन्होंने डेंगू,मलेरिया रोकने के लिए पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को जो शिकायत भेजी थी उस पर कारवाई करते हुए डिप्टी सीएम बादल ने संज्ञान लेते हुए प्रिंसिपल सेक्टरी हेल्थ को आदेश दिए है ।
शांडिल्य ने बताया की उप मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि रिहायशी एरिया में गंदगी डंप की जा रही है जो हाईकोर्ट के आदेशों की उल्लंघन है जिस कारण वायरल और अन्य बीमारियां फैल रही हैं । उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2008 में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सूर्यकांत की खंडपीठ ने डेंगू रोकथाम और गंदगी को रोकने और खत्म करने को लेकर अहम् फैसला उनकी जनहित याचिका पर दिया था और उन्होंने कहा की अगर इसके बाद भी कोई सफाई या डेंगू की रोकथाम ना हुई तो वह हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे ।