रास्ता रोकने पर नूंह के युवाओं पर मुकदमा दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 8:27 PM (IST)

मेवात। मेवात जिले के गांव डिंगरहेड़ी में डबल मर्डर ,गैंगरेप ,लूट मामले में युवाओं को इंसाफ के लिए निकाली गई पैदल मार्च यात्रा तथा आंबेडबर चौक को जाम करना महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। नूहं पुलिस ने सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नूंह डीएसपी पृथ्वी सिंह के मुताबिक निसार पहलवान ,शाकिर ,रोहित ,कासिम ,साहिद ,अबरार ,अख्तर ,जफरुद्दीन को नामजद करने के अलावा करीब 200 -300 अन्य के खिलाफ भादस की धारा 147 ,149 ,283 ,109 के अलावा नेशनल हाइवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे के दर्ज होने से युवाओं का गुस्सा भड़क सकता है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे सैकड़ों युवाओं ने शहीद पार्क खेड़ला से हसन खान मेवाती चौक तक पैदल मार्च किया था। युवाओं में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला था। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भङास निकाली थी। इस दौरान करीब ढाई घण्टे तक यातायात बाधित रहा था। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदर्शन करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।