बिजली के दामों में बढ़ोतरी, पायलट ने साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 7:40 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं विद्युत दरों में वृद्धि किये जाने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने इसे कमरतोड़ महंगाई के दौर में सरकार की लापरवाही के कारण हो रही विद्युत चोरी व छीजत से बढ़ रहे घाटे की भरपाई के लिए उठाया गया कदम बताया है।पायलट ने अपने बयान में कहा कि सरकार द्वारा गत् वर्ष फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिशत की वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था और अब दोबारा विद्युत दरों में औसत 9.6 प्रतिशत की वृद्धि कर बढ़ती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोडऩे का काम किया है जिससे घरेलू उपभोक्ताओं पर 11 से 12 प्रतिशत तक का अतिरिक्त भार पडेगा। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था लेकिन दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार वादाखिलाफी पर उतरकर नित नये हथकंडे अपनाकर महंगाई बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए।