ललित मोदी के कारण राजस्थान के क्रिकेट को नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 7:21 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया कि रेड वारन्ट अभियुक्त-ललित मोदी की वजह से राजस्थान प्रदेश में क्रिकेट पर पूरी तरह से विराम लग गया है। प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को भारी नुकसान हो रहा है और एक अभियुक्त इंग्लैण्ड में बैठकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनकर भारत के कानून का और देश की जनता का अपमान कर रहा है लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार की मेहरबानियों के चलते आरसीए में ललित मोदी जो चाहे, वो ही होता है। यही कारण है कि अलवर क्रिकेट संघ में गैर कानूनी तरीके से अपने बेटे को अध्यक्ष बनवा दिया और बीसीसीआई की बिना इच्छा के आरसीए के वर्तमान पदाधिकारी क्रिकेट को आगे बढाने की बजाय ललित मोदी के इशारों की चाकरी में लगे रहते हैं। खाचरियावास ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ललित मोदी को किसी भी कीमत पर आरसीए में अध्यक्ष नहीं रखना चाहता है और उन्होंने साफ कह दिया है कि जब तक ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष रहेंगे तब तक आरसीए को मान्यता नहीं मिलेगी।