ग्रोइन स्ट्रेन के कारण 3 सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे मेसी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 6:47 PM (IST)

बार्सिलोना। अर्जेंटीना और एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ग्रोइन स्ट्रेन के कारण तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। मेसी को एटलेटिको मेड्रिड के साथ हुए स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान चोट लगी। यह मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। बार्सिलोना के लिए इवान राकिटिक ने और एटलेटिको के लिए एंजेल कोरिया ने गोल दागा।

पांच बार साल के बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए मेसी ने चोट के कारण 59वें मिनट में मैदान छोड़ दिया था। इससे तीन मिनट पहले मेसी को चोट लगी थी। अगर बार्सिलोना की मेडिकल टीम की मानें तो मेसी को मैदान में वापसी करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा और इस दौरान वे कई अहम मैचों में नहीं खेल सकेंगे। मेसी को 15 अक्टूबर को मैदान में लौटने की उम्मीद है।

विलारियल ने रियल मेड्रिड को ड्रा पर रोका

मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्लब रियल मेड्रिड को स्पेनिश लीग के मुकाबले में ड्रा पर रोक उसके विजयी रथ को थाम दिया। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। इस ड्रा ने मेड्रिड स्पेनिश लीग में लगातार जीत के मामले में बार्सिलोना के साथ लाकर खड़ा कर दिया। विलारियल के लिए ब्रूनो सोरियानो ने और मेड्रिड के लिए रामोस ने गोल किए।

पहले हाफ के इंजरी समय में विलारियल को पेनल्टी किक मिली जिसे ब्रूनो ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। लेकिन उसकी यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रह सकी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 48वें मिनट में रामोस ने गोल कर मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मेड्रिड का ड्रा के साथ ही संतोष करना पड़ा।

(IANS)