दिल्ली में विशेष फॉगिंग अभियान शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 6:09 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डेंगू तथा चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए गुरूवार को विशेष फॉगिंग अभियान शुरू किया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत केजरीवाल के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित आधिकारिक आवास से हुई।

जैन ने कहा, यह एक विशेष प्रयास है, जिसे दिल्ली सरकार ने डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए शुरू किया है। दोनों बीमारियां मच्छर के कारण ही होती हैं। जैन के बताया कि यह अभियान अक्टूबर के आखिर तक सुबह सात बजे से पूर्वाह्न् 11 बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हर गली और इलाके में हर दूसरे दिन फॉगिंग की जाएगी।

जैन ने कहा, मुख्यमंत्री ने हमलोगों को एक विशेष फॉगिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। आज हम लोगों ने करीब 200 फॉगिंग मशीनों से इसकी शुरूआत की। 26 सितंबर तक इन मशीनों की संख्या बढाकर 600 की जाएगी। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि यह अभियान शहर के नगर निगमों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के अतिरिक्त होंगे। जैन ने लोगों से अपने इलाके में फॉगिंग कराने के लिए क्षेत्र के विधायक से संपर्क करने की अपील की।

दिल्ली सरकार ने मच्छरों को मारने वाला धुआं छो़डने वाली इन मशीनों को पेशेवर एजेंसियों से किराये पर लिया है। इस अभियान की योजना इस तरह से बनाई गई है कि कम से कम सात-आठ फॉगिंग मशीन हर विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित समय में काम करती रहें। इस साल दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से 30 लोगों की मौत हुई है। (आईएएनएस)