पूर्व कप्तानों को किया सम्मानित, पर ये 2 रह गए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 6:09 PM (IST)

कानपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित किया। पूर्व कप्तानों को शॉल, स्मृति चिन्ह और 500वां टेस्ट लिखा सिक्का देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पूर्व कप्तान अजित वाडेकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, के. श्रीकांत, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजरहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के मौके पर बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ की गैरमौजूदगी से प्रतीत हुआ कि बीसीसीआई ने इन्हें आमंत्रित नहीं किया था। बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जबकि विश्वनाथ ने दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है। भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉड्र्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

तब से कुल 285 खिलाडिय़ों ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 32 खिलाडिय़ों ने टीम की कप्तानी की है। भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे। इसी के साथ भारत 500 टेस्ट मैच खेलने वाला चौथा देश बन गया है। उससे पहले इंग्लैंड ने 976, ऑस्ट्रेलिया ने 791 वेस्टइंडीज ने 517 टेस्ट मैच खेले हैं।

दो वनडे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान


ढाका। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मोसाडेक हुसैन को पहली बार जगह मिली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 25 और 28 सितंबर को होने वाले दो एकदविसीय मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम में मोसाडेक इकलौते नए खिलाड़ी हैं जबकि तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन और शफीउल इस्लाम की टीम में वापसी हुई है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराने वाले तस्कीन अहमद और अराफत सनी को भी टीम में शामिल किया गया है।

टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, इमरुल कायेस, शफीउल रहमान, मोसडेक हुसैन और तईजुल इस्लाम।

(IANS)