फसल खराबे का मुआवजा किया वितरित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 5:48 PM (IST)

राजसमंद। साकरोदा गांव में गुरुवार को 109 तकारों को गलवा सहकारी समिति की ओर से फसल खराबे का मुआवजा वितरित किया गया। इस दौरान किसानों को करीब पांच लाख की राशि वितरित की गई। इस मौके पर पनोतिया सरपंच भारमल गुर्जर, किशनलाल जाट, नारायण लाल जाट, कैलाशपुरी गोस्वामी, शम्भुपुरी गोस्वामी और राजुदास सहित कई लोग मौजूद रहे।

बूंदी। वार्ड 8 और 23 के निवासियों ने गंदगी से परेशान होकर गुरुवार को इसकी सजा पार्षदों को दे दी। लोगों ने गंदगी साफ कराने के लिए पार्षदों के हाथ में झाड़ू थमा दिए और उनसे गलियों के साथ नालियां भी साफ कराई। इस दौरान पार्षदों को मौके पर लोगों से मिलने के लिए ही बुलाया गया था। लेकिन जैसे ही पार्षद पहुंचे। उन्हें झाड़ू पकड़ा दी गई। गुस्साए लोगों ने कहा कि वे गंदगी को लेकर कई बार ठेकेदार से प्रशासन को शिकायत कर चुके थे। आखिर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।