सेड़वा में कमठा मजदूर बैठक सम्पन्न

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 4:01 PM (IST)

बाड़मेर। सेड़वा में गुरुवार को कमठा मजदूर संघ की अहम बैठक हुई। चालकना गांव में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि आज जरुरत है तो कमठा मजदूर परिवार के शिक्षा और कौषल योजना का लाभ लेने की। जिससे इस समाज का विकास हो सके और ये समाज भी दूसरे समाज के साथ बराबरी के साथ खड़ा हो सके। उन्होंने समाज के छात्रों के 6ठीं से 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को 9 हजार रुपए और 9वीं 10वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 10 हजार रुपए वार्षिक मंडल की ओर से दिए जाने की बात कही।