प्रोपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 3:49 PM (IST)

कोटा। प्रोपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने यूआईटी द्वारा भूखंडों और आवासीय पर हर साल विक्रय स्वीकृति लागू करने के विरोध में गुरुवार को धरना दिया। इससे पूर्व डीलर्स एसोसिएशन ने विशाल रैली निकालकर यूआईटी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन दिया। इस दौरान एसोसिएशन ने उरी में शहिद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। पदाधिकारियों का कहना है की डीलर्स एसोसिएशन की 20 सूत्रीय मांगों को लेकर यूआईटी सचिव से मुलाकात की जाएगी।

वहीं एसोसिएशन का कहना है कि जिस तरह से यूआईटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भूखंडों और आवासियों पर विक्रय स्वीकृति ली जा रही है, वह सही नहीं है। इससे आम जनता को नुकसान हो रहा है। यहीं नहीं शपथ पत्र भी गलत तरीके से लिया जा रहा है। ऐसे में अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में डीलर्स एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। साथ ही आमरण अनशन की भी योजना बनाई जा रही है।