ये हैं टीम इंडिया के अहम पडाव वाले 10 टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 3:27 PM (IST)

नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो गया है। विराट कोहली की अगुवाई में युवा खिलाडिय़ों से सुसज्जित टीम इंडिया का 500वां टेस्ट है। भारत से ज्यादा टेस्ट इंग्लैंड (976), ऑस्ट्रेलिया (791) व वेस्टइंडीज (517) ने ही खेले हैं।

आईए अब नजर डालते हैं भारत के लिए मील का पत्थर बने 10 प्रमुख टेस्ट मुकाबलों पर :-

पहला टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 25 जून 1932
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
इंग्लैंड : 259 रन, 275/8 रन पर घोषित
भारत : 189 रन, 187 रन
नतीजा : इंग्लैंड 158 रन से जीता
भारतीय कप्तान : सीके नायडू
इंग्लैंड के कप्तान : डगलस जार्डिन

50वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 19 अक्टूबर 1956
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
भारत : 161 रन, 153 रन
ऑस्ट्रेलिया : 319 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 5 रन से जीता
भारतीय कप्तान : पोली उमरीगर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान : इयान जॉनसन


100वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 13 जुलाई 1967
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
इंग्लैंड : 298 रन, 203 रन
भारत : 92 रन, 277 रन
नतीजा : इंग्लैंड 132 रन से जीता
भारतीय कप्तान : मंसूर अली खान पटौदी
इंग्लैंड के कप्तान : ब्रायन क्लोज


150वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 14 जनवरी 1977
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : इंग्लैंड
इंग्लैंड : 262 रन, 185/9 रन पर घोषित
भारत : 164 रन, 83 रन
नतीजा : इंग्लैंड 200 रन से जीता
भारतीय कप्तान : बिशन सिंह बेदी
इंग्लैंड के कप्तान : टोनी ग्रेग


200वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 10 दिसंबर 1982
कहां : लाहौर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पाकिस्तान : 485 रन, 135/1 रन पर घोषित
भारत पहली पारी : 379 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : जहीर अब्बास (215 रन)
भारतीय कप्तान : सुनील गावसकर
पाकिस्तानी कप्तान : इमरान खान


250वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 1987
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज : 530/5 रन पर घोषित, 157/2 रन
भारत : 565 रन
नतीजा : ड्रा
भारतीय कप्तान : दिलीप वेंगसरकर
वेस्टइंडीज कप्तान : विव रिचड्र्स


300वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 10 अक्टूबर 1996
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया : 182 रन, 234 रन
भारत : 361 रन, 58/3 रन
नतीजा : भारत 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : नयन मोंगिया (152 रन)
भारतीय कप्तान : सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान : मार्क टेलर


350वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 11 दिसंबर 2001
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : इंग्लैंड
इंग्लैंड : 407 रन, 257 रन
भारत : 291 रन, 198/3 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : क्रेग व्हाइट (121, 18 रन, 1 विकेट)
भारतीय कप्तान : सौरव गांगुली
इंग्लैंड के कप्तान : नासिर हुसैन


400वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 10 जून 2006
कहां : ग्रॉस आईलेट
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
भारत : 588/8 रन पर घोषित
वेस्टइंडीज : 215 रन, 294/7 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : वीरेंद्र सहवाग (180 रन, 4 विकेट)
भारतीय कप्तान : राहुल द्रविड़
वेस्टइंडीज के कप्तान : ब्रायन लारा


450वां टेस्ट

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2011
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका : 362 रन, 341 रन
भारत : 364 रन, 166/3 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : जेक्स कैलिस (161 रन, नाबाद 109 रन)
भारतीय कप्तान : एमएस धोनी
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान : ग्रीम स्मिथ