विभिन्न मांगों को लेकर धरना देगी राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 3:18 PM (IST)

कुरूक्षेत्र। उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायाता राशि देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी दो अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देगी। पार्टी मीडिया हैड व लोकसभा प्रभारी दीपा शर्मा के अनुसार 56 इंचा का सीना बताने वाले नरेंद्र मोदी कुछ भी कदम उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है पाक के साथ सभी समझोतों को रद्द किया जाए तथा उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाए।