सॉफ्टवेयर की गलती, सरकार बैकफुट पर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 3:07 PM (IST)

हिसार। नई ट्रांसफर पॉलिसी में सॉफ्टवेयर में परेशानी के चलते प्रदेश में हुए 99 पीजीटी गलत ट्रांसफर को वापस ले लिया गया है। री-स्टोरेशन ऑफ ट्रांसफर ऑर्डर्स के चलते अब इन पीजीटी को विभाग ने पुन: उसी स्टेशन पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं जिन स्टेशन पर ये पहले थे। विभाग ने इस आदेश की एक प्रति प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेज दी है तथा विभाग की वेबसाइट पर भी इसे अपडेट कर दिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छह अगस्त को विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रदेश के पीजीटी की नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत ट्रांसफर किए थे। इसके लिए पूर्व में पीजीटी से उनके प्राथमिकता वाले स्टेशन भी ऑनलाइन प्रणाली के जरिए मांगे गए थे। इस दौरान कुछ पीजीटी को अपने वर्तमान कार्यस्थल पर 5 वर्ष से कम हुए थे और उन्हें तबादले के लिए हां या ना का विकल्प दिया गया था। करीबन 100 पीजीटी ने तबादले के लिए ‘न’ विकल्प भरा था। इसके बावजूद सॉफ्टवेयर ने उन्हें भी ट्रांसफर पॉलिसी में शामिल करते हुए उन्हें भी स्टेशन अलॉट कर दिया। जब इन पीजीटी को इस बात का पता चला तो उन्होंने हरियाणा स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन के समक्ष अपनी समस्या रखी।
सबसे ज्यादा भिवानी जिले के शिक्षक
विभाग द्वारा जिन 99 पीजीटी को दोबारा उनके पुराने स्टेशन पर भेजा है, उनमें सबसे ज्यादा पीजीटी भिवानी जिले के हैं। इनकी संख्या तकरीबन 35 है।