केन्द्रीय विश्वविद्यालय में चौथे दिन भी जारी रही छात्रों की भूख हड़ताल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 3:14 PM (IST)

अजमेर। यहां बांदरसिंधरी स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। छात्रों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कैम्पस के विमल चौधरी और मोहित चौहान सुसाइड केस को सबके सामने लाया जाए। कैम्पस में लाइब्रेरी, केंटीन व मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहें। ऐसी ही बीस सूत्री मांगों को लेकर 19 सितम्बर से केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर हैं। एक छात्र प्रद्युम्न मीणा की तबीयत बिगडऩे पर उसे वाईएन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, आन्दोलन जारी रखा जाएगा।