रंगदारी के लिए तोडफ़ोड़ का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 2:41 PM (IST)

उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना इलाके में रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। ग्यासुद्दीन नामक युवक ने आरोप लगाया कि उसके मोबाइल पर अली नाम के युवक का फोन आया कि वह रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए दे, वरना उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद पीडि़त ग्यासुद्दीन घंटाघर थाने पंहुचा ओर वहां पर जाकर अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह पूरा प्रकरण अगस्त माह का है। इस दौरान अली के गुर्गे ने ग्यासुद्दीन की दुकान में घुसकर मारपीट भी की। ग्यासुद्दीन की ओर से मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया था लेकिन, कोई कार्रवाई नही हुई।

दोबारा की तोडफ़ोड़, वीडियो वायरल

इस बीच फिरौती की राशि नहीं मिलने पर सोमवार को अली फिर से ग्यासुद्दीन की दुकान पर गया और दुकान का कांच तोड़ते हुए धमकी की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने फिर से एक और मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अली की गिरफ्तारी की बात कह रही है। हालांकि पूर्व में वीडियो उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।