शिक्षक की कमी को लेकर छात्रों का हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 2:28 PM (IST)

कोटा। शहर के कॉमर्स कॉलेज के एनएसयूआई छात्रों ने शिक्षकंों की कमी को लेकर सहायक निदेशक कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने वहां मौजूद अधिकारी का घेराव भी किया। छात्रों के कहना है की कॉमर्स कॉलेज में छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन शिक्षकों की कमी बरकरार है। जिसके विरोध में कई बार कॉलेज प्राचार्य के सामने भी अपना विरोध दर्ज करवाया गया है।

लेकिन उसके बाद भी अभी तक शिक्षकों को नहीं लगाया गया। वहीं शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। छात्रों का आरोप है कि जो शिक्षक कॉलेज में हैं वे भी छात्रों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में गुरूवार को एनएसयूआई की ओर से प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया है। साथ ही छात्रों ने कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।