कैराना:NHRCने माना हिंदुओं का पलायन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 1:39 PM (IST)

मेरठ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कैराना पर अपनी रिपोर्ट में बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के दावों को सही माना है। गौरलब है कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि शामली जिले के कैराना में 250 हिंदू परिवार बहुसंख्यक समुदाय के डर से पलायन कर गए। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कैराना पर आयोग की एक रिपोर्ट का हिस्सा जारी किया है। साथ ही यूपी सरकार से इस मामले में अब तक की रिपोर्ट मांगी है।


आठ हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। आयोग ने वेबसाइट पर जो रिपोर्ट का हिस्सा जारी किया गया है उसके अनुसार 250 हिंदू परिवारों ने इलाके के बहुसंख्यक समुदाय से डर के कारण कैराना से पलायन किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैराना में मुस्लिम समुदाय के युवक हिंदू महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। 24 गवाहों ने इस बात को माना है।


मुस्लिम युवकों की इन हरकतों के कारण हिंदू परिवार की महिलाओं का घर से निकालना तक मुश्किल हो गया है। हालांकि महिलाएं इसकी शिकायत पुलिस से करने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार आयोग की टीम ने बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के सचिव से पलायन करने वाले 346 परिवारों की लिस्ट ली।


लिस्ट में से तीन आवासीय जगहों को चुना गया और वेरिफिकेशन के लिए छह कथित पीडि़तों को रेंडमली चुना गया। टीम ने दूर के इलाकों में पलायन करने वाले कम से कम चार पीडितों से फोन पर भी बात की। रिपोर्ट में एक बात का और ख्ुालासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार कैराना में मुकिम काला गैंग का खौफ भी लोगों में है। इस गैंग के लीडर मुकिम काला ने पांच सालों में कम से कम 47 डकैती, मर्डर, चोरी और उगाही जैसे जुर्मों को अंजाम दिया है।