युवती की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 1:26 PM (IST)

गाजियाबाद। बुखार से अस्पताल में हुई युवती की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एडीएम सिटी प्रीति जायसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट बीडी सिंह भारी पुलिस बल के साथ एमएमजी पहुंचे। गिरफ्तारी का डर दिखाकर फार्मासिस्ट से स्टोर और वितरण केंद्र की चाभी मांगी। थोड़ा नोकझोंक करने के बाद उसने चाभी दे दी। राजधानी से आश्वासन मिलने के बाद फार्मासिस्ट और पैथोलॉजिस्ट ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। उसके बाद अस्प्ताल में मरीजों का इलाज शुरू हो गया।

पहले फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की हड़ताल पर प्रशासन से कड़ा रूख दिखाते हुए उन पर एस्मा लगा दिया। अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल प्रशासन ने इंटर्नशिप वाले छात्रों और वार्ड ब्वॉय सहित ईमओ से दवाएं वितरित कराई गईं। हेल्पर कोर्ट से बाहर से दवा खरीदकर दवाएं बंटवानी शुरू कर दी थी। अधिकारियों का कहना था कि किसी भी हालत में मरीजों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।