आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भीख का कटोरा लेकर निकलीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 12:43 PM (IST)

शाहजहांपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खिरनीबार रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का अनशन 20 दिन से भी जारी रहा। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बाजार में घूम कर भीख मांग कर अपनी लाचारी को जगजाहिर किया। सभी ने सरकार को इसके लिए कोसा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां खिरनीबाग रामलीला मैदान से पदमा रस्तोगी के नेतृत्व में बाजारों में निकलीं। सभी ने हाथो में कटोरा लेकर दुकान-दुकान जाकर भीख मांगकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां खिरनीबाग से शुरू होकर सदर बाजार तक भीख मांगती रहीं। इस मौके पर सपना मिश्रा ने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति न भूलें और धैर्य व साहस बनाए रखें। सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा लेकर हमें विचलित करने पर आमादा है लेकिन हम अडिग रहकर अपने संघर्ष को अन्तिम चरण तक चलाने के लिए कृत संकल्पित हैं। मनोरमा ने कहा कि सरकार के सामने चाहे जो भी मजबूरी हो जब तक वह हमारी मांगें पूरा नही कर देती हम कदम पीछे नही हटाएगें। कमला यादव ने कहा कि स्थायीकरण के आदेश के अलावा हम कोई भी बात मानने को तैयार नही हैं। इस मौके पर श्यामलता, इंकी सिंह चैहान, कमल सक्सेना, पदमा रस्तोगी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। भीख मांगने में हेमलता सिंह, अनुपम अवस्थी, आरती अवस्थी, राजेश्वरी देवी, शशिलता देवी, सुमन वाजपेई, राजरानी, रूपा भारद्वाज, सावित्री देवी, कमला यादव, सुधा कटियार, रितु राज, वीएन तिवारी, नीरजा यादव आदि कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।