पहरेदार बनी बहुएं, ताकि कोई खुले में नहीं जा सके शौच

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 12:23 PM (IST)

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल अब गांवों में लोगों की सोच को बदल रही है। जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर गुड़ा गांव की बहुएं मोदी के इस मिशन को जिन्दगी का हिस्सा बना चुकी हैं। गांव की बहुएं सुबह के समय गांव की उन पगडंडियों और छोटे रास्तों पर जाकर खड़ी हो जाती हैं, जो रास्ते गांव से बाहर की तरफ जाते हैं। इन्हीं सुनसान रास्तों पर गांव के लोग खुले में शौच से निवृत्त होते हैं लेकिन, अब गांव की बहुओं ने लोगों को समझाना शुरू कर दिया है। बहुएं लोगों को कहती हैं कि खुले में शौच मुक्त गांव बनाने में सहयोग करें। जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत भी बहुओं की इस पहल का समर्थन कर रहा है।

घूंघट से निकली बुलंद आवाज

अमूमन अब तक गांवों में रूढि़वादिता के चलते औरतों का घरों से बाहर निकालना कम ही होता था लेकिन, गुड़ा गांव में अब बहुएं भी अपनी आवाज को बुलंद कर चुकी हैं। इस गांव में बहुएं खुले में शौच के लिए जाने वालों को टोकती ही नहीं बल्कि लोगों को समझाकर इस बात के लिए मजबूर भी कर देती है कि वो आइन्दा खुले में शौच नहीं जाएं। बहुओं की इस पहल की चर्चा अब दूसरे गांवों तक भी पहुंच गई है। लोग इस पहल की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।