जापान ओपन : श्रीकांत, जयराम, प्रणय अगले दौर में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 12:19 PM (IST)

टोक्यो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम और एचएस प्रणय ने जापान ओपन के पहले दौर में बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पारुपल्ली कश्यप और साई प्रणीत अपने मुकाबले हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पिछले महीने रियो ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले श्रीकांत ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में हमवतन कश्यप को कड़े मुकाबले में 14-21, 21-14, 23-21 से मात दी। वहीं जयराम ने इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुंकोरो को सीधे गेमों में 21-19, 23-21 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।

वहीं, प्रणय ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन जैनुद्दीन को 23-21, 19-21, 21-18 से मात दी। प्रणीत को हांगकांग के आंग का लोंग आंगुस ने 9-21, 23-21, 21-10 से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अगले दौरे में जयराम का सामना श्रीकांत से होगा। वहीं प्रणय का सामना हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूनियर हॉकी टीम की कमान हरजीत को


नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) में भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम की कमान स्टार डिफेंडर हरजीत सिंह को सौंपी गई है। एएचएल की शुरुआत 29 सितम्बर से पर्थ में हो रही है। दिपसान तिर्के को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का उप कप्तान बनाया गया है। रियो ओलम्पिक में वरिष्ठ पुरुष भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे डिफेंडर विकास दहिया को भी इस दौरे के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है।

भारतीय दल की मजबूत रक्षात्मक पंक्ति में वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह और विक्रमजीत सिंह शामिल हैं। वहीं, नीलकंठ शर्मा, हरजीत सिंह, संता सिंह, सुमित और मनप्रीत मिडफील्ड में रहेंगे। जूनियर हॉकी टीम के फॉरवर्ड समूह में मनदीप सिंह शामिल हैं जिन्होंने इस साल एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की वरिष्ठ हॉकी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

मनदीप के साथ फॉरवर्ड पंक्ति में अरमान कुरैशी, गुरजंत सिंह, परविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह और अजीत कुमार पांडे शामिल होंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग में भारत, मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में मौजूदा विजेता क्वींसलैंड के साथ 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें नॉर्दर्न टेरिटरी, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया केपिटल टेरिटरी, विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, मलेशियन टाईगर्स, मलेशियन ब्लूज और न्यूजीलैंड फ्यूचर्स शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में कई शीर्ष स्तर के खिलाड़ी नजर आएंगे, जिसमें देश की वरिष्ठ टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में दिसम्बर 2016 में होने वाले जूनियर विश्व कप से पहले यह टूर्नामेंट खिलाडिय़ों के लिए लाभदायक होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमें एएचएल के लिए आमंत्रित किया गया है और आशा है कि हम इस अवसर का अच्छा इस्तेमाल करेंगे।

(IANS)