UP: सामने आया कैराना का काला सच, डर और दहशत से हिंदुओं ने किया पलायन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 सितम्बर 2016, 09:09 AM (IST)

कैराना। अपराधियों के डर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हिंदू परिवारों के पलायन की घटना को सही पाया है। आयोग ने प्रभाग दल की रिपोर्ट पर सूबे के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने रिपोर्ट देने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है।



मुजफ्फरनगर दंगों से खराब हुई स्थिति के बाद जांच दल की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में हुए दंगे के बाद वहां के मुस्लिमों की आबादी करीब 25 से 30 हजार हो गई। इसके बाद यहां का माहौल ही बदल गया। कैराना का सच सामने आया लगा कि यहां की कानून व्यवस्था पहले से भी बदत्तर हो गई है। वहीं बड़ी तादाद में हिंदू परिवारों ने बढ़ते अपराध के कारण पलायन किया।

यह भी सामने आया कि पिछले कुछ सालों में कई घटनाओं पर जिला प्रशासन उपयुक्त फोर्स भी उपलब्ध नहीं करा सका। जिसकी वजह से कमजोर समुदाय के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया। दल ने दो दर्जन लोगों के बयान लिए, जिसके बाद चौकाने वाला सच सामने आया। मुस्लिम समुदाय के युवा खासतौर पर सरेआम हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे। पुलिस की बढ़ती लापरवाही से अपराधियें के हौसले और बुलंद हो गए। इस दौरान 364 परिवारों के लोगों ने तीन रिहायशी इलाकों से पलायन किया।