शरीफ ने उठाया यूएन में कश्मीर मुद्दा, वानी कश्मीर की आवाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:53 PM (IST)

71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भाषण को पूरी तरह से कश्मीर पर केन्द्रित रखते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा कश्मीर मुद्दा आपसी बातचीत के जरिए आसानी से सुलझाया जा सकता है। पाकिस्तान भारत के साथ पूरी शांति चाहता है। नवाज शरीफ ने आतंकवादी बुरहान वानी को कश्मीर की आवाज बताते हुए उसे कश्मीरी नेता करार देने के साथ ही बुरहान को पाकिस्तान का शांतिवादी आन्दोलन का चेहरा बताया और कहा बुरहान वानी भारतीय सेना के हाथों मारा गया। अपने भाषण में नवाज ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान से युद्ध के मद्देनजर हथियार इकट्ठे कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु देश होने के साथ-साथ खुद आतंकवाद से पीडि़त देश है।
नवाज का चंद मिनटों का भाषण पूरी तरह से भारत विरोधी और कश्मीर समर्थन का दस्तावेज था। अपने भाषण में जहां नवाज ने कहा कि कश्मीर के बिना दोनों देशों में बातचीत बेमतलब है, वहीं उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने की भी पुरजोर मांग की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि कश्मीर विवाद के खत्म हुए बिना दोनों देशों में शांति नहीं आ सकती है। पाकिस्तान कश्मीर की आजादी का समर्थन करता है और संयुक्त राष्ट्र से मांग करता है कि वह इस मामले में दखल दे और स्थिति की जानकारी लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र एक दल भेजे।