अमृत योजना में चयनित शहरों को मिली अनुदान राशि

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:34 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के अमृत योजना में चयनित शहरों द्वारा योजना में किये गये बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा राशि रूपये 20.80 करोड़ प्रोत्साहन अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है। यह जानकरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं अमृत मिशन निदेशक नीरज मंडलोई ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पत्र लिख कर जानकारी दी है कि प्रदेश के अमृत योजना में चयनित शहरों द्वारा योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर इंडो-सेन कार्यशाला का आयोजन 30 सितम्बर, विज्ञान भवन, दिल्ली में किया जायेगा। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यशाला में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को भी आमंत्रित किया गया है।