संभागीय आयुक्त ने तीन ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 10:39 PM (IST)

बारां। कोटा संभाग के आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा ने बुधवार को छीपाबड़ौद उपखंड के तीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं। संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन करने के साथ ही नई शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

गोरधनपुराए देवरीजोध और सेतकोल्हू ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित समस्या समाधान शिविरों में संभागीय आयुक्त ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज चरागाह पर अतिक्रमण, बिजली कनेक्शन, हैंडपप, रास्तों के आपसी विवाद, निर्माण कार्यों संबंधित शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मीना ने कहा कि पानी की बर्बादी रोकने के प्रयास होने चाहिए। बिजली के वैध कनेक्शन लेने की भी उन्होंने ग्रामीणों से अपील की। उपखंड अधिकारी हीरालाल वर्मा, तहसीलदार नवलचंद जैन, कार्यवाहक बीडीओ, उपप्रधान सुरेन्द्र मालव, रेन्जर नानकराम, कार्यवाहक एईएन कैलाश यादव, पीएचईडी के एईएन सत्यवीर सिंह, ब्लॉक सीएमओ महेश भूटानी, थानेदार बृजप्रकाश नामा, पंचायतों के सरपंच सहित अन्य कार्मिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।