इंटरनेट:33.46करोड डोमेन नाम पंजीकृत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 9:29 PM (IST)

नई दिल्ली। वैश्विक डोमेन और इंटरनेट सर्विस प्रदाता वेरीसाइन इंक ने बुधवार को कहा कि करीब 79 लाख डोमेन नाम इंटरनेट से साल 2016 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर जुडे हैं। यह पहली तिमाही की वृद्धि दर से 2.4 प्रतिशत ज्यादा है। डोमेन नाम उद्योग की सूचना के अनुसार यह इस साल 30 जून को सभी टॉप लेवल डोमेन (टीएलडीएस) में कुल पंजीकृत डोमेन नाम की संख्या करीब 33.46 करोड के पार हो गई।

डॉट काम और डॉट नेट टीएलडीएस ने साल 2016 की दूसरी तिमाही में कुल वृद्धि डोमेन नाम के आधार पर डोमेन नाम का पंजीकरण संयुक्त रूप से करीब 14.32 करोड रहा। यह पिछले साल के मुकाबले इस साल 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। न्यू डॉट काम और डॉट नेट डोमेन नाम का कुल पंजीकरण साल 2016 की दूसरी तिमाही में 86 लाख रहा, जबकि साल 2015 की दूसरी तिमाही में इनका कुल पंजीकरण 87 लाख था।

कंपनी ने एक बयान में कहा,साल 2016 की दूसरी तिमाही में वेरीसाइन द्वारा संचालित सभी टीएलडी में वेरीसाइन औसत रोज का डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) क्वेरी लोड करीब 130 अरब प्रश्न प्रति दिन रहा, जिसमें अधिकतम करीब 179 अरब की प्रश्नों की संख्या भी रही है।
(आईएएनएस)