मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:40 PM (IST)

भरतपुर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी जैन की अध्यक्षता में बुधवार को श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला की सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जैन ने कहा कि श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि भजन जिकड़ी 9 अक्टूबर को, नोटंकी 10 अक्टूबर को, ढोला गायन 12 अक्टूबर को, सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 अक्टूबर को, क्षेत्रीय कवि सम्मेलन 14 अक्टूबर को एवं भारतीय कवि सम्मेलन 15 अक्टूबर को आयोजित होंगे। बैठक में सचिव डॉ. नगेश चौधरी सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति, हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष मोहनबल्लभ शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. अशोक धाकरे, जिला जन सम्पर्क अधिकारी मानसिंह मीना, गोपालप्रसाद मुद्गल आदि सदस्यों मौजूद थे।